Release Date-07-Feb-2020
Director– Mohit Suri
Music Director-Asim Azhar,Ankit Tiwari,Ved Prakash Sharma,Mithun,Raju Singh
Producer-Luv Ranjan,Bhushan Kumar,Ankur Garg,Krishan Kumar
Production-T-Series,Northern Lights Entertainment
मलंग मूवी में आदित्य रॉय कपूर,दिशा पटlनी,कुणाल खेमू और अनिल कपूर ने बहोत ही अच्छा काम किया है। मलंग मूवी प्यार और बदले की एक रोमांस पर आधारित मूवी है ।जो की गोवा में बनायीं गयी है मोहित सूरी ने काफी मेहनत की है इस मूवी को बनाने के लिए। आदित्य रॉय कपूर एक डिस्टर्बिंग फैमिली से थे जिसके कारन वो गोवा घूमने जाते हैं ताकि मस्ती भरी जिंदगी जी सके। वो वहां सारा यानी की दिशा पाटनी से मिलते ह जो की विदेश से गोवा घूमने अति है ताकि अपना दर दूर कर सके। ड्रग्स और पुलिस से बचते बचते वो दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगते हैं । वो दोनों स्टार्टिंग में सीरियस नहीं थे लेकिन वो प्यार में सीरियस हो जाते हैं एक दुसरे के लिए, फिर कुछ बदलाव होता है आदित्य ५ साल बाद जेल से बहार आता है । उसके बाद वो किलिंग मशीन बन जाता है जिसके आँखों में बदला दिखता है । देखते देखते वो काफी हद पार कर देता है जिसकी वजह से बुलाना पढता है अनजाने अगाशे (अनिल कपूर) को और बताया जाता है की ये आदित्य सबको मार देगा । अनजाने अगाशे पहले इसे हेक में लेता है लेकिन ज्यादा देर तक नहीं ।

देखा जाए तो मोहित सूरी अब काफी ढंग की मूवीज लेकर आ रहे हैं जो काफी पसंद की जाती हैं और लोगो को पसंद भी आती हैं । दिशा पतlनी और आदित्य रॉय कपूर ने बहोत ही बढ़या काम किया है इस मूवी में और गोवा में शूट की गयी है ये मूवी । रोमांच और रोमांस से भरपूर है ये मूवी अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के फंस ये मूवी जरूर देखे और कहा जाये तो गाने भी काफी अच्छे बनाये हैं इस मूवी में ।फिल्म में हर कलाकार ने यादगार परफॉर्मेंस दी है। अद्वैत के रूप में आदित्य रॉय कपूर ने ऐक्शन-इमोशन और रोमांस में खुद को साबित किया है, और बहोत ही अच्छा काम किया है और देखा जाये तो लोगो ने इस मूवी को काफी पसंद किया है। ७ तारीख से लेकर अबतक काफी कमाई बी कर चुकी है ये मूवी कुकी इसका रिस्पांस अच्छा रहा है ।और अगर रेटिंग दी जाये तो इसको रेटिंग दी जानी चाहिए ५ में से ३।५ ।।लगभग ४० करोड़ के पार कर चुकी है ये मूवी।
दिशा पतनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के फंस को ये मूवी जरूर देखनी चाहिए

nice
LikeLike